जबलपुर-बंगलुरु के लिए विशेष ट्रेन २७ अक्तूबर से
नागपुर/दि.२६ – त्यौहारों के दिनों में यात्रियों की संख्या अधिक बढ जाती है. जिसमें रेल प्रशासन द्वारा नागपुर से प्रतिदिन विशेष ट्रेन दानापुर-बंगलुरु यह सप्ताह में दो दिन चलने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन क्रं. ०२१५९ नागपुर-जबलपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २७ अक्तूबर से शुरु की जाएगी. यह ट्रेन नागपुर रेलवे स्थानक से रात ९.३० बजे प्रस्थान करेंगी व जबलपुर रेलवे स्थानक पर दूसरे दिन ६.५५ मिनट पर पहुंचेगी.
०२१६० जबलपुर-नागपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २६ अक्तूबर से शुरु की जाएगी. यह ट्रेन रात ८.५० मिनट पर जबलपुर रेलवे स्थानक से छूटेगी और दूसरे दिन नागपुर रेलवे स्थानक पर शाम ६.३० बजे पहुंचेगी. उसी प्रकार नागपुर मार्ग से जाने वाली ०३२०९ दानापुर-बंगलुरु विशेष ट्रेन २५ अक्तूबर से २८ नवंबर के दरमियान चलायी जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार व शनिवार दानापुर रेलवे स्थानक से शाम ६.१० मिनट पर छूटेगी यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर ३.३३ मिनट पर नागपुर रेलवे स्थानक पर पहुंचेगी और तीसरे दिन शाम ६.३० बजे बंगलुरु रेलवे स्थानक की ओर रवाना होगी. ०३२१० बंगलुरु-नागपुर विशेष ट्रेन २९ अक्तूबर से १ दिसंबर दरमियान चलायी जाएगी. यह ट्रेन हर मंगलवार व गुरुवार सुबह ८ बजे बंगलुरु रेलवे स्थानक से छूटेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह ७ बजकर २५ मिनट पर नागपुर रेलवे स्थानक पर पहुंचेगी.