विदर्भ

इंदूर-नागपुर सहित विशेष ट्रेन शुरु

रेल्वे प्रशासन (Railway Administration) का निर्णय

नागपुर/दि.24 – यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंदूर-नागपुर, डॉ. आंबेडकर नगर (महू)-नागपुर, पोरबंदर-संत्रागाची गाड़ियां शुरु करने का निर्णय रेल्वे प्रशासन व्दारा लिया गया है.
ये ट्रेनें इंदूर-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 09213 इंदूर-नागपुर यह गाड़ी 21 मार्च से शुरु की गई है.यह ट्रेन हर रविवार को इंदूर से 20.25 बजे छुटेगी व सोमवार 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी. 09214 नागपुर-इंदूर रेल्वे 22 मार्च से दौड़ने लगी है. यह ट्रेन हर सोमवार को 19.00 बजे नागपुर से छूटेगी व दूसरे दिन 6.50 बजे इंदूर पहुंचेगी.इन ट्रेन को देवास,उज्जैन,माकसी,बीर्चा,शुजलापुर, हबीबगंज, बैतुल, आमला, मुलताई, पांढुर्णा में स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन को सेकंड एसी का 1, एसी थर्ड के 5, स्लीपर के 9 व सेकंड क्लास के 4 कोच है.
डॉ.आंबेडकरनगर (महू)-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 09223 महू-नागपुर ट्रेन 23 मार्च से शुरु की गई है. यह ट्रेन हर मंगलवार को महू से 20.55 बजे छुटेगी एवं बुधवार को 8.20 ब जे नागपुर पहुंचेगी. 09224 नागपुर-महू ट्रेन 24 मार्च से हर बुधवार को नागपुर से छुटेगी एवं महू में 6.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन को इंदूर,देवास,उज्जैन,माकसी,बीर्चा,शुजलापुर,हबीबगंज,बैतुल,आमला,मुलताई,पांढुर्णा में स्टॉपेज दिया गया है. इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, एसी थर्ड के 5, स्लीपर के 9 व सेकंड क्लास के 4 कोच है.
पोरबंदर-संत्रागाची साप्ताहिक सुपरफास्ट 09093 पोरबंदर-संत्रागाची ट्रेन 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को पोरबंदर से 9.05 बजे छूटकर दूसरे दिन 6.20 बजे संत्रागाची पहुंचेगी. 09094 संत्रागाची-पोरबंगर ट्रेन 18 अप्रैल से हर रविवार को 21.10 बजे छूटेगी व तीसरे दिन 18.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी.इस ट्रेन को जाम जोधपुर, गोंडाल, भक्तिनगर, राजकोट, विरामग्राम, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरुच, सुरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर,बिलासपुर,चांपा,झारसुगुडा,राऊरकेला,चक्रधरपुर,पुरुलिया, आद्रा, मेदिनीपुर, खरगपुर में स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन में एसी सेकंड का 1, एसी थर्ड के 5, स्लीपरकोच के 10, सेकंड क्लास के 6 कोच रहेंगे.

Related Articles

Back to top button