मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर और सिकंदराबाद के बीच चलेगी विशेष रेलगाडी

आरआरबी परीक्षा देने वाले प्रत्याशियों के लिए खास सुविधा

* बडनेरा, धामणगांव, मुर्तिजापुर में भी रहेगा रेलगाडियों का ठहराव
* मध्य रेलवे ने रेल भर्ती बोर्ड के लिए निर्णय
नागपुर/ दि.6– नागपुर और सिकंदराबाद के बीच आरआरबी परीक्षा विशेष रेलगाडी परीक्षा चलाई जाएगी. मध्यरेलवे ने रेलभर्ती बोर्ड (एनटीपीसी) व्दारा आरआरबी परीक्षा में बैठने वाले प्रत्याशियों के लिए विशेष रेलगाडी चलाने का निर्णय लिया है.
विशेष रेलगाडी क्रमांक 01203 नागपुर से 7 मई 2022 को 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. विशेष रेलगाडी क्रमांक 01204 सिकंदराबाद से 9 मई के दिन 20.30 बजे प्रस्थान करेगी. तिसरे दिन 5 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक 01203 विशेष शुल्क के साथ बुकिंग 6 मई को सभी कम्प्युटरीकृत आरक्षण के लिए खुली रहेगी. इस रेलगाडी में 9 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य व्दितीय श्रेणी, 1 सामान समेत गार्ड ब्रेक वैन रहेगी, ऐसी जानकारी मध्यरेल नागपुर मंडल के जनसंपर्क विभाग व्दारा दी गई.

यहां रुकेगी रेलगाडियां
वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नाशिक रोड, कल्याण, पनवेल, लोनावाला (केवल 01204 के लिए), कुर्दूवाडी, सोलापुर, कलबुर्गी, वाडी, विकाराबाद, लिंगमपल्ली इन स्टेशनों पर विशेष रेलगाडी को ठहराव दिया गया है.

Back to top button