विदर्भ

आरआरबी परीक्षा के लिए विशेष ट्रेनें

नागपुर-काजीपेठ विशेष

नागपुर/दि.11 –मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने आरआरबी परीक्षा के लिए काजीपेठ से नागपुर के बीच विशेष टे्रन चलाई है. ट्रेन नंबर 07448 काजीपेठ से 10 जून को दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी और 11 जून को सुबह 10.30 नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 07449 नागपुर से 12 जून को रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और 13 जून को शाम 7 बजे से काजीपेठ पहुंचेगी. ट्रेन पेद्दापल्ली, करीम नगर, लिंगमपेट जगित्याल, कोरटला, मेटपल्ली, आर्मूर, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, बडनेरा में स्टॉप लेगी. ट्रेन में 8 सेंकड क्लास सीटिंग, एक सेकंड क्लास चेयर कार और 2 जनरल सेकंड क्लास कम गार्ड ब्रेक वैन होगा. एक द्बितीय श्रेणी चेयर कार, 3 द्बितीय श्रेणी सीटिंग और 2 द्बितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन अनाराक्षित कोच के रुप में होगा. यात्रियों से कोविड नियमों का पालन करने का आवाहन किया गया है.
नागपुर-मडगांव : इसी प्रकार नागपुर और मडगांव के बीच एक स्पेशल टे्रन चलाने का निर्णय लिया गया हैं. ट्रेन नंबर 01063 स्पेशल गाडी 12 जून को नागपुर से शाम 5.50 बजे प्रस्थान कर 14 जून को मध्यरात्रि 1 बजे मडगांव पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01064 स्पेशल गाडी 15 जून को मडगांव से अपराह्नत 3 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह गाडी वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनवाड, कोपरगांव, बेलपुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन, पुणे, सतारा, मिरज, बेलगावी में रुकेगी. 11 जून को बुकिंग शुरु होगी. 4 सेकंड क्लास सीटिंग और 2 सेकंड क्लास सीटिंग सह ब्रेक वैन अनारक्षित कोच के रुप मेें होंगे.

Related Articles

Back to top button