मोर्शी /दि. १७- तहसील के दापोरी से श्री क्षेत्र सालबर्डी जाने के लिए नए मार्ग का निर्माण किया है, लेकिन इसी रास्ते के एक ओर जिला परिषद स्कूल तथा दूसरी ओर लालदासस्वामी विद्यालय, गुरुदेव सेवा मंडल प्रार्थना मंदिर है. यह मार्ग आवाजाही वाला रहने से यहां पर वाहन भी तेज रफ्तार से दौडते है. जिसके कारण छात्रों का रास्ता पार करते समय जोखीम उठाना पड़ता है. इसलिए यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्रामपंचायत सदस्य रूपेश वालके ने की थी. विधायक भुयार से इस संबंध में मांग करने पर उनके प्रयास सफल हुए है. विधायक भुयार ने संबंधितों को दापोरी, सालबर्डी, पाला में तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश देने से यहां के छात्रों और नागरिकों को राहत मिली है.दापोरी गांव में केवल गतिरोधक नहीं रहने से ग्रामवासियों में चिंता व्यक्त की जा रही थी. अभिभावकों को अपने पाल्य स्कूल में जाने के बाद ङ्क्षचता लगी रहती थी. अभिभावकों के रोष का सामना करने से पूर्व हीं संबंधित विभाग ने नागरिकों की मांग पर ध्यान केंद्रीत किया. तथा दापोरी गांव में स्पीड ब्रेकर लगाने से छात्रों व अभिभावकों को राहत मिली है, ऐसा ग्रापं सदस्य रूपेश वालके ने कहा.