विदर्भ

संतरा नगरी में निधि संकलन रैली को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

रामभक्त कर रहे निधि संकलन का कार्य

वरुड/दि.5 – अयोध्या में प्रभू श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें मंदिर निर्माण के लिए देश के छोटे-बडे शहर से लेकर बस्तियों और गली मोहल्लों निधि संकलन का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में संतरा नगरी वरुड में भी निधि संकलन के कार्य की शुरुआत की गई. शहर में निधि संकलन के कार्य की शुरुआत रैली निकालकर की गई. जिसे शहरवासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
रैली की शुरुआत शहर के प्रसिद्ध प्रभू श्रीराम मंदिर से की गई और रैली का समापन पाढुंर्णा चौक स्थित प्रभू श्रीराम मंदिर निधि संकलन कार्यालय में किया गया. इस समय पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे, प्रा. किशोर तडस, लोकेश अग्रवाल, कैलाश उपाध्याय, डॉ. सिद्धार्थ उपाध्याय, डॉ. महेंद्र राउत, डॉ. राहुल भुतडा, पार्षद देवेंद्र बोडखे, पंचायत समिति सदस्य अंजली तुमडाम, डॉ. वसुधा बोंडे सहित रामभक्त उपस्थित थे.

Back to top button