विदर्भ

क्रीडा संकुल के काम तत्काल पूर्ण किए जाए

विधायक प्रताप अडसड ने दिए निर्देश

नांदगांव खं./दि.3 – तहसील क्रीडा संकुल यहां धामणगांव रेल्वे तथा चांदूर रेल्वे क्रीडा संकुल के कार्यो को लेकर संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें विधायक प्रताप अडसड ने तत्काल क्रीडा संकुल के काम पूर्ण किए जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए. नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे तहसील क्रीडा संकुल की संयुक्त सभा विधायक प्रताप अडसड की अध्यक्षता में ली गई थी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रकांत उपलवार उपस्थित थे.
नयन कणसे व सभी विद्यार्थियों व्दारा क्रीडा संकुल के संदर्भ में दिए गए निवेदन की दखल लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें क्रीडा संकुल के कामों की समीक्षा की गई. क्रीडा संकुल में बिजली, पानी, खिलाडियों के लिए साहित्य आदि सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के भी निर्देश बैठक में विधायक अडसड ने दिए. बैठक में जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रकांत उपलवार ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
बैठक में तहसील क्रीडा अधिकारी वैशाली इंगले, तहसीलदार पुरुषोत्तम भुयारी, तहसीलदार राजेंद्र इंगले, प्रदीप शेलार, संजय कातलकर, क्रीडा अधिकारी श्रीमती घोम, क्रीडा अधिकारी विलास मारोटकर, संत गाडगेबाबा अभ्यासिका संचालक नयन कणसे उपस्थित थे. बैठक में आभार प्रदर्शन तहसील क्रीडा अधिकारी वैशाली इंगले ने किया इस समय अमोल दुधे, अमित राउत, कुशल काकडे, कुणाल मुले, सागर विरुलकर, सागर भातुलकर, अमर भगत, मयूर रावेकर, स्वप्नील ढगे, हिमांशु इलमे, श्याम कणसे, प्रसाद पकडे आदि विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button