विदर्भ

१० वीं व १२ वीं के विद्यार्थियों को दिए जायेंगे क्रीडा अंक

नागपुर/ दि.२८-कोरोना के कारण विगत वर्ष की तरह इस बार भी शालेय क्रीडा स्पर्धा नहीं हो सकी. फिर भी १० वी व १२ वीं के खिलाडी विद्यार्थियों को क्रीडा अंक बढाकर दिए जायेंगे. इस संदर्भ मेें आदेश हाल ही में राज्य सरकार के क्रीडा व युवक कल्याण विभाग ने निकाला है. इस निर्णय का लाभ नागपुर सहित राज्य के हजारों खिलाडियों को मिलेगा.
राज्य शासन की ओर से सहभाग लेनेवाले १० वीं व १२ वीं के खिलाडी विद्यार्थियों को हर साल सहूलियत के क्रीडा अंक दिए जाते है. किंतु कोरोना के कारण विगत दो वर्षो में एक भी शालेय स्पर्धा नहीं हुई. जिसके कारण खिलाडियों का बहुत नुकसान हुआ है. यह नुकसान टालने के लिए शासन ने इस बार भी खिलाडियों की सहूलियत के लिए क्रीडा अंक बढाकर देने का निर्णय लिया है. इसका लाभ १० वीं व १२ वीं की परीक्षा देनेवाले राज्य के हजारों खिलाडियों को मिलेगा.
क्रीडा अंक के लिए २०२१-२२ इस सत्र में १० वीं की परीक्षा देनेवाले खिलाडियों की सातवी व आठवी की क्रीडा कामगिरी को ध्यान में रखा जायेगा.

Related Articles

Back to top button