विदर्भ

ब्लैक फंगस से एसपीयू के जवान की पिस्तौल से गोली चलाकर आत्महत्या

नागपुर के झिंगाबाई टाकली के निवारा हाउसिंग सोसायटी की घटना

नागपुर/दि.5 – ब्लैक फंगस के चलते आँख निकामी हो जाने से विशेष सुरक्षा दल के (एसपीयू) जवान ने पिस्तौल से गोली चलाकर आत्महत्या की. यह दिल दहलाने वाली घटना शनिवार को दोपहर 3 बजे के दोैैरान झिंगाबाई टाकली के निवारा हाउसिंग सोसायटी में घटीत हुई. इस घटना से पुलिस दल में जबर्दस्त खलबली मची हुई है.
प्रमोद शंकरराव मेरगुरवार (46) यह मृतक का नाम है. प्रमोद यह मुलत: ग्रामीण पुलिस दल में तैनात है. कुछ वर्षों पहले वे प्रतिनियुक्ति पर एसपीयू में आये. इस बीच उन्हें कोरोना हुआ. कोरोना के बाद ब्लैक फंगस में उन्हें आँख गवानी पडी. पहले उनपर एलेक्सील हॉस्पिटल में इलाज किया गया. उसके बाद उन्हें हैदराबाद में आगामी इलाज के लिए भेज दिया गया. उसकी एक आँख खराब हुई. इस बीच उनकी दूसरी आँख को भी तकलीफ होने लगी. वे भारी तनाव में रहने लगे. वेदना असह्य हो रही थी. शनिवार की दोपहर प्रमोद ने पिस्तौल से गोली चलाकर आत्महत्या की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त विनिता साहू, सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर नंदनवार, मानकापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैजयंती मांडवधरे आदि समेत पुलिस का दल वहां पहुंचा. पंचनामा कर पुलिस ने प्रमोद की लाश मेयो हॉस्पिटल में रवाना की. इस मामले में मानकापुर पुलिस ने आकस्मिक मौत की नोंद कर जांच शुरु की है.

Back to top button