विदर्भ

शेंदुरजना बाजार में श्री दत्त जयंती महोत्सव

विविध सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

  • श्री संत अच्युत महाराज संस्थान का उपक्रम

तिवसा/दि.13 – तहसील अंतर्गत शेंदरजना बाजार स्थित श्री संत अच्युत महाराज संस्थान श्री क्षेत्र गुरुग्राम यहां 12 से 19 दिसंबर तक दत्त जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है. 12 दिसंबर से रोजाना सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक प्रात: ध्यान, 7 से 9 सामुहिक गुरुचरित्र पारायण तथा 9 से 11 बजे तक श्रीमद भागवत प्रवचन ह.भ.प. कनेरकर महाराज की ओजस्वी वाणी में किया जाएगा. उसी प्रकार सुबह 11 से 2 बजे आचार्य सत्रे गुरुजी के हस्ते लक्ष्मीनारायण यज्ञ का आयोजन किया गया है.
12 दिसंबर से उत्सव की शुरुआत की गई. जिसमें सतीश सावरकर के हस्ते तीर्थस्थापना की गई व भागवत कथा प्रवचन का प्रारंभ 14 दिसंबर से किया जाएगा. 15 दिसंबर को लक्ष्मीनारायण योग व सूक्त पाठ व हवन होगा तथा इसी दिन 12 से 3 बजे महिला सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन कल्पना दिवे के हस्ते शीजल भोजने की अध्यक्षता में किया जाएगा. इस अवसर पर वक्ता के रुप में सभापति शिल्पा हांडे, प्रा. निता गिरी, सरपंचा प्रतिक्षा कुरलकर, शिल्पा खांडेकर, आशा चौधरी, दिपाली उमप, लिना वाघमारे उपस्थित थे.
16 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के प्रा. पी.एस. जायले, प्रा. हरिश फरकाडे, प्रा. अनिल कांबले, किरण गावंडे मार्गदर्शन करेंगे. इसी दिन रात 9 से 11 भजनों का आयोजन किया गया है. 18 दिसंबर को लक्ष्मीनारायण यज्ञ की पूर्णाहूति होगी तथा 19 दिसंबर को दत्त जयंती उत्सव का समापन किया जाएगा. इस अवसर पर कनेरकर महाराज, संत भानुदास महाराज, संत अंबादास महाराज, संत शंकर महाराज, संत सयाजी महाराज, संत जीतेंद्रनाथ महाराज, संत दुर्गा माता, जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक साहबराव तट्टे, सांसद नवनीत राणा, बालासाहब पावडे उपस्थित रहेंगे. सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यो में उपस्थित रहने का आग्रह संस्था अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर ने किया.

Related Articles

Back to top button