विदर्भ

श्री संत एकनाथ महाराज जयंती महोत्सव की शुरूआत

5 व 6 फरवरी को दो दिन भव्य यात्रा

* 5 व 6 फरवरी को दो दिन भव्य यात्रा
चांदुर रेल्वे/ दि. 4 – तहसील के आमला विश्वेश्वर में श्री संत एकनाथ महाराज की जयंती महोत्सव की 29 जनवरी से शुरूआत हुई. जो 5 फरवरी तक चलेगा. 5 व 6 फरवरी दो दिन आमला विश्वेश्वर में भव्य यात्रा भरेगी. उसी प्रकार दो दिन नाटक सहित विविध कार्यक्रम की रेलचेल रहेगी.
श्री संत एकनाथ महाराज जयंती महोत्सव में 29 जनवरी से सुबह 5 से 6 सामूहिक ध्यान व काकड आरती रामकृष्ण बुवा, मुकुंद खोडे, पांडुरंग कावलकर, रामभाउ वासनकर ले रहे . सुबह 11 से 1 महिला मंडल का भजन, दोपहर 2 से 5 महाशिवपुराण हभप रमेशपंत खेरडे. सायंकाल 5.30 से 7 हरिपाठ व सायंकाल 7 बजे सामुहिक प्रार्थना दर्शन मांडले, मधुकर तायडे, गोपाल यावले, कावलकर गुरूजी, आखरे गुरूजी,रामभाउ वासनकर और रात 8 से 10 हभप संजय महाराज ठाकरे , हभप संकेत काले (रेवसा), हभप रमेशपंत खेरडे(चांदूर रेल्वे), हभप ग्रामगीताचार्य महल्ले(पुलगांव), हभप जानवी राउत (नया वी विठोबा-मोर्शी) के कीर्तन का कार्यक्रम है. 29 जनवरी से सुबह 9 बजे श्री संत एकनाथ महाराज की मूर्ति पूजा, तीर्थस्थापना, वीणा आरंभ हभप रामकृष्ण महाराज, प्रभाकर यावले महाराज, पांडुरंग कावलकर क हस्ते किया गया है. 5 व 6 फरवरी को दो दिन भव्य यात्रा रहेगी इन सभी कार्यक्रम का लाभ परिसर के भक्त ले. ऐसा आवाहन श्री संत एकनाथ महाराज सस्थान के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र डेरे, उपाध्यक्ष लक्ष्मण हनोते, दादाराव डोंगरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button