वरुड/दि.10– एसआरपीएफ ग्रुप क्रमांक 4 के जवान ने आत्महत्या की रहने की घटना नागपुर जिले के वाडी थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल की शाम 5 बजे के दौरान सुराबर्डी के अपारंपारिक प्रशिक्षण केंद्र में घटी. इस घटना के कारण पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. मृतक वरुड तहसील के इसंब्री ग्राम का मूल निवासी है. उसके आत्महत्या की जानकारी गांव में पहुंचते ही इसंब्री गांव में शोक छा गया. मृतक जवान का नाम मंगेश नानाजी मस्की (33) है.
जानकारी के मुताबिक जवान मंगेश मस्की वर्तमान में सुराबर्डी के युओटीसी केंद्र में डेप्युटेशन पर कार्यरत था. वहां उसे गार्ड ड्युटी पर तैनात किया गया था. उसके परिवार में पत्नी और दो बेटे है. उसकी पत्नी भी वाडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत है. शनिवार की शाम 5 बजे के दौरान मंगेश ने अपने पास रही एसएलआर गर्दन के निचे रख एक राऊंड फायर किया. इसमें एसएलआर की गोली उसके सिर से आरपार निकल गई और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद उसके साथी दौडे तब मंगेश खून से लथपथ पडा हुआ दिखाई दिया. घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई. पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप पाटिल, परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त अनुराग जैन, एमआईडीसी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सतीशकुमार गुरव, वाडी के थानेदार राजेश तटकरे का दल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मंगेश की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में रहने की जानकारी है. पोस्टमार्टम करने के बाद मंगेश का शव परिजनो को सौंपा गया. मंगेश का पार्थिव इसंब्री लाने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. मंगेश की आत्महत्या के कारण वरुड तहसील में शोक व्याप्त है. उसके पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और एक भाई का भरापुरा परिवार है.