विदर्भ

एसटी को भ्रष्टाचार से घाटा, जनता पर क्यों थोपी दर वृद्धि?

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का सवाल

नागपुर /दि.27– एसटी यह महाराष्ट्र की जनता की लाइफ लाइन है. एसटी महामंडल में होने वाले भ्रष्टाचार को सरकार बढावा दे रही है. इसमें एसटी महामंडल को घाटा हो रहा है. यह घाटा निकालने के लिए दरवृद्धि कर इसका बोझ गरीब और आम नागरिकों पर क्यों थोपा गया. ऐसा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने सवाल उपस्थित किया है.
नागपुर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, एसटी में भ्रष्टाचार हो रहा है. बस खरीदी ठेका सरकार ने रद्द किया. एसटी दरवृद्धि यह गरीबों की लूट है, इसलिए बस का बढाया गया किराया रद्द करना चाहिए.

* 12 हजार रुपए के स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध
अब बिजली दरवृद्धि कर एक तरह से लूट मचायी हुई है. 2300 रुपए का मीटर 12 हजार रुपए हो गया है. आधी रात को रिचार्ज समाप्त हुआ, तो बिजली बंद हो जाएगी. प्रीपेड मीटर यह तेजी से घुमने वाला मीटर है. किसी के फायदे के लिए यह मीटर न लगाया जाये. ऐसी भी वडेट्टीवार ने कहा.

* ओबीसी आरक्षण के बगैर चुनाव न ले
स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव बाबत सर्वोच्च न्यायालय में जल्द सुनवाई होने वाली है. ऐसे समय सरकार द्वारा स्थानीय स्वराज्य संस्था का ओबीसी आरक्षण सुरक्षित रखना चाहिए. राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्था में 50 हजार सीट ओबीसी के अधिकार की है. इस कारण ओबीसी आरक्षण के बगैर यह चुनाव न हो, ऐसा हुआ तो ओबीसी समाज इसे सहन नहीं करेगा. ऐसी चेतावनी भी वडेट्टीवार ने दी. अब जरांगे के आंदोलन को महत्व नहीं रहा, ऐसी टिप्पणी भी उन्होंने की.

Back to top button