चांदूर बाजार में अधिक मूल्य पर हो रही स्टैम्प पेपर की बिक्री
चांदूर बाजार/दि.21 – शहर के कई स्टैम्प विक्रेताओं द्वारा तय मूल्य से अधिक रकम लेकर स्टैम्प पेपरों की बिक्री की जा रही है. जिसकी वजह से ग्राहकों की आर्थिक लूट हो रही है. 100 रूपये मूल्यवाले स्टैम्प पेपर के लिए 10 से 15 रूपये प्रति स्टैम्प पेपर अतिरिक्त वसूल जाते है. ऐसी शिकायतें क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है. साथ ही राजस्व महकमे से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि, 100 रूपये के स्टैम्प पेपर की कई तरह के सरकारी कामकाज में जरूरत पडती है. साथ ही इन दिनों नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने में है. अत: कई तरह के प्रमाणपत्रों हेतु प्रतिज्ञापत्र के लिए भी बडे पैमाने पर 100 रूपये के स्टैम्प पेपर की मांग की जा रही है. ऐसे समय स्टैम्प पेपर की किल्लत रहने की वजह को आगे करते हुए यहां के कई स्टैम्प पेपर विक्रेताओं ने मनमाने तरीके से प्रति स्टैम्प पेपर 10 से 15 रूपये अतिरिक्त वसूल करने शुरू किये है. जिसकी शिकायत नागरिकों द्वारा प्रशासन से की गई है. साथ ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है.