अकोलाविदर्भ

शहर की पान की दुकाने शुरु की जाए

पान व्यवसायियों ने दिया एड. प्रकाश आंबेडकर को निवेदन

प्रतिनिधि/दि.१

अकोला – शहर की पान की दुकान शुरु की जाए, ऐसी मांग शहर के पान व्यवसायियों ने की है. पान व्यवसायी एसोसिएशन की ओर से पूर्व सांसद एड. प्रकाश आंबेडकर को इस आशय का निवेदन दिया गया. जिसमें कहा गया कि, पिछले ४ महिनों से लॉकडाउन के चलते पान व्यवसाय की दुकानें बंद है. जिसमें पान व्यवसायियों को उनके परिवार का उदरनिर्वाह करने में परेशानियां आ रही है. पिछले ४ महीनों से सभी व्यवसायी आर्थिक संकट झेल रहे है. जिला प्रशासन से व राज्य प्रशासन से अनेकों बार विनती की जाने के पश्चात भी पान व्यवसायियों को अनुमति नहीं दी जा रही. जिसमें तुरंत पान व्यवसाय शुरु करने की अनुमति दी जाए, ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय पूर्व सांसद प्रकाश आंबेडकर ने पान व्यवसायियों को अश्वासन देते हुए कहा कि, जल्द ही पान व्यवसाय शुरु करने की अनुमति दी जाएगी. पान व्यवसायी अपना उदरनिर्वाह करें. कोई भी व्यवसायी परेशान होकर आत्महत्या न करें, ऐसा आवाहन भारीप बमस के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने किया. साथ ही यह भी कहा कि, प्रशासन के समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टंqसग का पालन करें, हर वक्त अपने मूंह पर मास्क लगाये, सैनिटाइजर का उपयोग करें, परिसर स्वच्छ रखें, आदि विषय को लेकर चर्चा की गई. निवेदन देते समय पान एसोसिएशन के अध्यक्ष वसंतराव भास्कर, उपाध्यक्ष वहीद खा जागीर खा, सचिव रामेश्वर सुरते, कोषाध्यक्ष कृष्ण बाभुलकर, सहसचिव मेहबुब हक्क अ. हक्क सदस्य नंदकिशोर सराफ, सागर मोकलकर, रामनंद तीवारी, बब्बु भाई, पप्पु देशमुख, जयेश देशमुख, राजु मेहता, शेख इब्राहिम, रामेश्वर बाभुलकर, राहुल मेहता, बंडु दामे, तरंग जोशी, विशाल पांडे, देविदास घोडे, बालु खोप, सचिव गवली, राजु जोशी, संदिप नवथले, कय्युम भाई, अबरार भाई, असलम चव्हान, अशफाख हसैन आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button