विदर्भ

लिंगा गांव में विलगीकरण कक्ष शुरू करे

संकल्प युवा मित्र ग्रुप ने सौंपा निवेदन

वरूड/प्रतिनिधि दि.३ – संकल्प युवा मित्र ग्रुप लिंगा की ओर से गांव में विलगीकरण कक्ष शुरू करना चाहिए. इस मांग के लिए लिंगा ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को निवेदन दिया गया. इस निवेदन में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति में गांव में कोरोना दिनों दिन बढता जारह है. इसमें गांव में विलगीकरण कक्ष रहना आवश्यक है. सरकार ने हर ग्राम पंचायत को २५ से ३० बेड की अनुमति दी है व १५ वें वित्त आयोग द्वारा निधि मिलता है. इस कारण ग्राम पंचायत ने योग्य निर्णय लेकर विलगीकरण कक्ष जल्द से जल्द गांववसियों के लिए शुरू करे. साथ ही काफी दिन होकर भी ४५ से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका नहीं मिला. उनके लिए ग्राम पंचायत ने जल्द से जल्द कैम्प लेना चाहिए. इस तरह की मांग संकल्प युवा मित्र ग्रुप लिंगा की ओर से की गई. इस समय सरपंच अश्विनी तागडे ने जल्द ही विलगीकरण कक्ष शुरू करने संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई सरकार से करेंगे. इस तरह का आश्वासन दिया. इस अवसर पर संकल्प युवा मित्र ग्रुप लिंगा के पुरूषोत्तम धुर्वे, विशाल तागडे, ज्ञानदीप कलंबे, रोशन म्हस्के, मुकुल नासरे, नितेश कलंबे, विशाल कलंबे, लिकेश खंते आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button