विदर्भ

विकास कामों का प्रारंभ, गैस कनेक्शन वितरण

यशोमती की उपस्थिति में बोर्डा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में प्रवेश

तिवसा/ दि. 15– विधायक यशोमती ठाकुर के प्रयासों से तहसील के अनेक विकास कामों का प्रारंभ मंगलवार को किया गया. सडकों की मरम्मत, छोटे पूल का निर्माण, पटवारी कार्यालय निर्माण के करीब 2 करोड 60 लाख के कार्यो का विधायक ठाकुर ने भूमिपूजन किया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, तिवसा की सभापति कल्पना दिवे, उपसभापति रोशनी पुनसे, पं.स. सदस्य शिल्पा हांडे, तहसील अध्यक्ष सतीश पारधी, सरपंच अतुल राउत, उपसरपंच संगीता नागदेवते, विजय राउत, रितेश पांडव, प्रफुल्ल देशमुख, सचिन मडावी, दिलीप वानखडे, सुधीर बोके, मनोज ढोणे, लता गोरले, संदीप आमले, सभापति रवि राउत, रणजित राउत, प्रियंका गडलिंग, सचिन सोटे, भारत ढोणे आदि उपस्थित थे.
* उज्वला गैस कनेक्शन का वितरण
विधायक ठाकुर के हस्ते जरूरतमंद महिलाओं को उज्वला गैस कनेक् शन का वितरण किया गया. तिवसा के नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, उपाध्यक्ष प्रिया विघ्ने, गजानन राजगुरे, नगरसेविका सुवर्णा आमले, अर्चना राजगुरे, सरपंच ललिता बोराडकर, वैभव वानखडे, कांग्रेस अध्यक्ष सेतू देशमुख, अजय आमले, नरेंद्र विघ्ने, रोशन ठाकर, हरीश गुल्हाने, वैष्णवी काजलकर, प्रशांत सुरोसे उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं की एन्ट्री
बोर्डा के असंख्य कार्यकर्ताआेंं ने कांग्रेस में प्रवेश किया. यशोमती ठाकुर ने उनका स्वागत किया. इनमें संदेश उबाड, मनोज ढोणे, अजय हुडे, रोहन राउत, श्रीकांत ठाकरे, हर्षल राउत, निनाद राउत, साहिल गौरखेडे, चेतन गौरखेडे, अभिजीत दवाडे, योगेश रोंघे, गोेकुल गौरखेडे, प्रतीक शेंडे, सचिन मडावी, सूरज सोनोने, शुभम भोयर का समावेश है.

Related Articles

Back to top button