विदर्भ

खंडेश्वर के मंदिर में अखंड नामजप की शुरुआत

महाशिवरात्रि की यात्रा रद्द

नांदगांव खंडेश्वर/9 मार्च – अमरावती जिले के सुप्रसिध्द नांदगांव खंडेश्वर के श्री क्षेत्र खंडेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि निमित्त बड़े पैमाने पर यात्रा लगती है. लेकिन इस बार कोरोना की पार्श्वभूमि पर रद्द की गई है. 5 से 12 मार्च दरमियान महाशिवरात्रि के सप्ताह में आठ दिनों तक ओम नमः शिवाय का अखंड जाप व शिवलीलामृत ग्रंथ का पारायण जारी है. साथ ही हर रोज सुबह अभिषेक, ध्यान, प्रार्थना, हरिपाठ व शाम को श्री की आरती भी शुरु है.
महाशिवरात्रि को कुछ स्थानीय श्रध्दालुओं व्दारा महापूजा होने के साथ ही इस निमित्त प्रति वर्ष श्री खंडेश्वर मंदिर में जो पालखी समारोह आयोजित किया जाता है, वह इस बार चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में किया जायेगा. यह जानकारी श्री क्षेत्र खंडेश्वर मंदिर के पदाधिकारी प्रकाश राजगुरे ने दी.

Related Articles

Back to top button