विद्यापीठ-महाविद्यालयों में टीकाकरण केंद्र शुरु करें
अभाविप की मांग राज्यभर में टीकाकरण केंद्र में बढ़ोत्तरी करें
नागपुर/प्रतिनिधि दि.३० – 18 से 45 आयु के नागरिकों के टीकाकरण अभियान की शीघ्र ही शुरुआत होने वाली है. कोरोना की सद्यस्थिति को देखते हुए अधिकाधिक पैमाने पर टीकाकरण होने जरुरी है. इस कारण सरकार व्दारा राज्यभर के टीकाकरण केंद्र बढ़ाये जाये. वहीं राज्य के सभी विद्यापीठ, प्रमुख महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाओं में टीकाकरण केंद्र शुरु किये जाने की मांग अ.भा. विद्यार्थी परिषद व्दारा की गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र भेजा गया है.
टीकाकरण केंद्र पर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना जरुरी है. इस दृष्टि से राज्य शासन व्दारा नियोजन किया जाना चाहिए. टीकाकरण अभियान में एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस ऐसे सभी उत्तीर्ण डॉक्टरों को सहभागी किया जाये. वहीं पॅरामेडिकल सीखने वाले विद्यार्थियों की भी मदद ली जाये. अन्य कामों के लिए एनएसएस, एनसीसी सहित अभाविप व सामाजिक संस्थाओं की संगठनाओं की मदद ली जाये, ऐसी मांग अभाविप व्दारा की गई है.
ग्रामीण भाग की जिला परिषद की स्कूल, ग्रामपंचायतों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण होना चाहिए. बावजूद इसके राज्य के कुछ गांव दुर्गम भाग में है. इसके लिए विशेष योजना बनाकर सभी सुविधाओं से सज्ज वाहनों व्दारा अभियान चलाया जाये, वहीं घर काम करने वाली महिला व कामगारों को प्रमुखता से टीका लगवाया जाये.
टीकाकरण केंद्र में स्वतंत्र व्यवस्था होनी चाहिए या उनके लिये टीकाकरण का दिन आरक्षित होना चाहिए. ऐसी मांग विदर्भ प्रदेश मंत्री अखिलेश भारतीय ने की है.