स्टेट बोर्ड ने बदला मूल्यांकन का पैटर्न
प्रतिनिधि/दि.१२
नागपुर – राज्य शिक्षा मंडल (स्टेट बोर्ड) ने ११ वीं और १२ वीं कक्षा के मूल्यांकन का पैटर्न बदल दिया है. अब तक जो परीक्षा कुल ६५० अंकों की होती थी, उसे ६०० अंकों का कर दिया गया है. पास होने के लिए पहले की तरह ३५ फीसदी अंक जरुरी होंगे. अब तक पर्यावरण शास्त्र विषय में ५० अंक मिलते थे, उसकी जगह अब ग्रेड दिया जाएगा. इसी विषय में जल सुरक्षा नामक एक नया अध्याय भी जोडा गया है. इस वर्ष मूल्यांकन में शामिल किए गए इंटरनल अंकों को कायम रखा गया है. अब से इंटरनल अंक साल के आखिर में नहीं दिए जाएंगे. बल्कि स्कूलों व जूनियर कॉलेजों को साल भर विद्यार्थी का मूल्यांकन करने की छूट दी गई है.
- कुछ इस प्रकार है बदलाव
– ११वीं कक्षा की परीक्षा सिर्फ ११ वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी.
– १२वीं कक्षा की परीक्षा भी सिर्फ १२ वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी.
– प्रचलित ग्रेस मार्क प्रणाली और खेल में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी के लिए बोनस अंक शुरु रहेंगे.
– पेपर में कम से कम २५ अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे.