विदर्भ

प्राकृतिक पर्यटन योजना के लिए राज्य को मिले 30.60 करोड

पर्यटन विकास को मिलेगी गति

नागपुर/प्रतिनिधि दि.७ – इको टूरिज्म योजना अंतर्गत प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए राज्य को 30 करोड 59 लाख 95 हजार की निधि प्राप्त हुई है. जिसकी वजह से पर्यटन क्षेत्र को गति मिलेगी ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है. इस निधि का प्रावधान विदर्भ सहित चिंकारा संरक्षण व जैव विविधता वनोद्यान, पांचगांव, पर्वतीय क्षेत्र, तलजाई, वनोद्यान कान्हेरी के वनप्राणी पर्यटन क्षेत्र के लिए किया गया है.
यवतमाल जिले के हिस्से में 18 करोड की राशि आयी है. जिसमें टीपेश्वर, महालक्ष्मी संस्थान, पोहरादेवी वनोद्यान परिक्षेत्र का विकास किया जाएगा. 31 मार्च को निधि का वितरण किया गया है पर्यटक विकास महामंडल के व्यस्थापकीय संचालक को निधि प्राप्त हुई है. आर्थिक वर्ष के अंतिम चरण में निधि का प्रावधान किए जाने पर पर्यटन विकास को गति मिलेगी ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है. प्राकृतिक क्षेत्र के विकास होने पर स्थानीय बेरोजगारो को भी रोजगार उपलब्ध होगा साथ ही शासन को भी राजस्व की प्राप्ती होगी.

Related Articles

Back to top button