मोर्शी/दि.18 – ग्रामीण क्षेत्रों में विविध विकास कार्यो कोे गति देने हेतु राज्य की महाविकास आघाडी सरकार कटिबद्ध है. ऐसा प्रतिपादन मोर्शी के विधायक देवेंद्र भुयार ने व्यक्त किए वें हिवरखेड यहां पर विविध विकास कार्यो के भूमिपूजन समारोह में उपस्थित थे. मोर्शी तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम हिवरखेड में सिमेंट कांक्रीटिकरण रास्ते के लिए 10 लाख 70 हजार रुपए की निधि का प्रावधान किया गया था. जिसमें विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, पूर्व शिक्षण सभापति श्रीपाद ढोमणे, सरपंच विजय पाचारे, कृषि उपजमंडी के संचालक प्रकाश विघे, उपसरपंच मंगेश पवार, सागर घाटोड, राजू गेडाम, रामेश्वर चव्हाण, सुशांत निमकर, अनिल अमृते, योगेश धोटे, विजय सुपले, सईद काजी, नरेंद्र वानखडे, मारोतराव उघडे, दिलीप कवटकर, संजय काले, माणिकराव पाटिल, मुश्ताकभाई कुरेशी, शिरीष महणकर, महेंद्र महणकर, उमेश महणकर, प्रमोद अहाके, विलास काले सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.