विदर्भ

मराठा क्रांति मोर्चा की कल राज्य स्तरीय बैठक

आरक्षण के संदर्भ में आंदोलन को लेकर होगी चर्चा

नासिक/दि.२५ – मराठा आरक्षण के संदर्भ में आंदोलन की दिशा ठहराने को लेकर कल मराठा कांति मोर्चा द्वारा नासिक में बैठक का आयोजन किया गया है. राज्य में मराठा आरक्षण को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थगिति देने के पश्चात मराठा समाज ने जबर्दस्त असंतोष छा गया था. राज्य सरकार द्वारा कुछ निर्णय जारी किए गए है. किंतु सरकार के निर्णय को लेकर समाज विविध स्तर से अलग-अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है. सामान्य मराठा इस संमिश्र प्रतिक्रिया की वजह से संभ्रमित हो गया है. जिसमें अब मराठा समाज द्वारा आंदोलन का निर्णय लिया गया है.
राज्य में मराठा आरक्षण को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थगिति देने के पश्चात मराठा समाज में रौष छा गया था. राज्य स्तर पर निषेध भी व्यक्त किया गया था. जिसमें अब मराठा आंदोलन की दिशा ठहराने के लिए कल सुबह १० बजे से ४ बजे के बीच मधुरम बॅक्वेट हॉल नीलगिरी बाग औरंगाबाद रोड नासिक में सकल मराठा क्रांति मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में समाज के विरिष्ठ विचारवंत, अभ्यासक, कानून विशेषज्ञअपना मार्गदर्शन करेगें और आगामी आंदोलन की दिशा तय करेंगे. उसके पश्चात शाम को पत्रकार परिषद के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. ऐसा मराठा क्रांति मोर्चा के आयोजकों द्वारा कहा गया.

Related Articles

Back to top button