बीजों का दर्जा टिकाये रखने के लिए महाबीज की अत्याधुनिक सुविधा
बीज उत्पादक कंपनी में से देश का पहला प्रकल्प
वाशिम प्रतिनिधि/दि. २६ – महाबीज की ओर से (महाराष्ट्र राज्य बीज महामंडल)उत्पादित विविध बीजों की उगाई क्षमता और दर्जा टिकाए रखने के लिए सौर ऊर्जाचलित वातानुकूलित और आद्र्रताविरहित सुविधावाले गोदाम की उभारनी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र के बीज उत्पादक महामंडल में से यह देश का पहला प्रकल्प है. इस प्रकल्प का लोकार्पण भी केन्द्रीय मनुष्यबल विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे के हाथों मंगलवार को किया गया है.
वातावरण में परिवर्तन होने के कारण गोदाम के अंदर तापमान में कमी और अधिकता के कारण संग्रह किए गये बीजों पर परिणाम होता हैे उगाई क्षमता कम होने का डर रहता है. इस पृष्ठभूमि पर महाबीज ने बीज सुरक्षित तरीके से संग्रह करने के लिए आधुनिक गोदाम की उभारणी की है. देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र का यह पहला ही प्रकल्प है. उद्घाटन कार्यक्रम में अकोला के पालकमंत्री बच्चू कडू (Guardian Minister Bachchu Kadu), कृषि राज्यमंत्री डॉ.विश्वजीत पतंगराव कदम, महाबीज के अध्यक्ष तथा राज्य के कृषि सचिव एकनाथ डवले, व्यवस्थापकीय संचालक अनिल भंडारी तथा महाबीज के संचालक वल्लभराव देशमुख की उपस्थिति थी.