अन्य शहरविदर्भ

राज्य वन्यजीव मंडल की पुनर्रचना

नागपुर के धनंजय बापट, डॉ. श्रीकांत टेकाडे का समावेश

नागपुर/दि.27- महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव मंडल की पुनर्रचना की गई है. 31 सदस्यों के नये मंडल की घोषणा राज्य शासन ने की है. इनमें नागपुर के वन्यजीव तज्ञ धनंजय बापट एवं डॉ. श्रीकांत टेकाडे का समावेश किया गया है.
मुख्यमंत्री इस मंडल के अध्यक्ष होकर राज्य के वन्यजीव विभाग के प्रमुख सदस्य सचिव रहेंगे. वन्यजीव मंडल की कार्यकारिणी में वनमंत्री सुधीर मुुनगंटीवार उपाध्यक्ष के रुप में रहेंगे. वहीं सदस्य के रुप में विधायक समीर मेघे, संदीप धुर्वे एवं आशीष जयस्वाल का समावेश है. बॉम्बे नेचरल हिस्ट्री सोसाइटी, वाइल्डलाइफ कॉन्जर्वेशन ट्रस्ट, भारतीय वन्यजीव संस्थान, बॉटनिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया इन संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल में रहेंगे. इसी तरह नागपुर के धनंजय बापट एवं डॉ. श्रीकांत टेकाडे, पुणे के डॉ. अंकुर पटवर्धन, अनुज खरे एवं नेहा पंचमिया, कोल्हापुर के रमण कुलकर्णी, मुंबई के किरण शेलार, पूर्व प्रशासकीय अधिकारी प्रवीण परदेशी, धुलिया के चैत्राम पवार, पालघर के विनायक थलकर यह इस मंडल के सदस्य रहेंगे. वनविभाग के प्रधान सचिव, वनबल प्रमुख, महाराष्ट्र राज्य पर्यटन महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक, पुलिस विभाग के पुलिस महानिरीक्षक पद के अधिकारी, सैनिक दल के ब्रिगेडियर दर्जे के अधिकारी, पशुसंवर्धन एवं मत्स्य विकास विभाग के आयुक्त, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के वन्यजीव संचालक आदि का भी मंडल में समावेश रहेगा.

Related Articles

Back to top button