विदर्भ

जिला बैंक मामले में ४६ गवाहों के लिए गए बयान

२९ अक्तूबर को होगी सुनवाई

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२७ – नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के १५० करोड के घोटाले मामले में कांगे्रस के विधायक सुनिल केदार के खिलाफ दर्ज किए गए फौजदारी मामले में अब तक ४६ गवाहों के बयान दर्ज किए गए है. इसके अलावा २९ अक्तूबर को अगली सुनवाई लिए जाने की जानकारी राज्य सरकार ने मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ के सामने प्रस्तुत की है.
बता दें कि नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के १ अप्रैल २००१ से ३१ मार्च २००२ की अवधि में किए गए अंकेशन बैंक में लगभग १५० करोड रुपयों की खरीदी का घोटाला सामने आया था. इस समय सहकार संस्था जिला विशेष लेखा परीक्षकों ने सहकार आयुक्त और राज्य सरकार को घोटाले को लेकर अवगत कराया. राज्य सरकार ने इस मामले में वाय.एस. बागडे की अध्यक्षता में जांच समिति स्थापित की थी. इसके अलावा बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष सुनील केदार और अन्य २७ संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज का फौजदारी न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किए गए थे.

Related Articles

Back to top button