
नागपुर/ दि. 11– वाशिम जिले के गोंदेगांव में उप सरपंच पद के आगामी 14 अप्रैल को होनेवाले चुनाव पर बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने स्टे दे दिया है. इस प्रकरण मेें कोर्ट ने अतिरिक्त आयुक्त अमरावती विभाग और वाशिम के जिलाधिकारी सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है. जिसका जवाब 5 मई तक देना है.
ग्राम पंचायत सदस्य वैभव एकाडे ने नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की. न्या. अनिल पानसरे की एकलपीठ के सामने सुनवाई हुई. याचिका में कहा गया कि विगत 4 जनवरी 2023 को गोंदेगांव ग्रापं में उप सरपंच पद का चुनाव हुआ था. जिसमें वैभव एकाडे विजयी हुए थे. पराजित प्रत्याशी लक्ष्मी एकाडे ने चुनाव प्रक्रिया पर आक्षेप उठाते हुए जिलाधिकारी के पास शिकायत दी थी. वाशिम के जिलाधीश ने 10 मार्च 2024 को चुनाव सभा रद्द करने का आदेश दिया.
इस आदेश के विरूध्द वैभव एकाडे ने विभागीय आयुक्त के पास गुहार लगाई. उनकी अपील विभागीय आयुक्त ने विगत 26 दिसंबर 2024 को नामंजूर कर दी. ऐसे में एकाडे ने जिलाधीश के आदेश को नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी है.
इस बीच वाशिम जिलाधिकारी ने 30 मार्च 2025 को गोंदेगांव के उपसरपंच पद हेतु आगामी 14 अप्रैल को चुनाव करवाने की अधिसूचना जारी कर आदेश दिए. जिसके विरूध्द एकाडे ने उच्च न्यायालय में दौड लगाई. न्यायालय में याचिकाकर्ता के वकील एड. प्रीतेश अतकर का युक्तीवाद सुना. गोंदेगांव उपसरपंच चुनाव का नतीजा घोषित करने पर रोक लगा दी.