विदर्भ

खेत के गोदाम से 100 बोरे प्याज चुराया

मोहबतपुर खेत शिवार की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.29 – स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले हंतोडा स्थित मोहबतपुर खेत शिवार के गोदाम में 40 क्विंटल (100 बोरे) प्याज रखा था. यह प्याज अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. यह घटना 28 जून को प्रकाश में आयी.
फरियादी सतीश दामोधर तायडे (39, हंतोडा) ने उनके मोहबतपुर खेत शिवार के 2 एकड खेत में प्याज बोया था. उस खेत में उन्हें 200 क्विंटल प्याज का उत्पादन हुआ था. उसमें से 100 क्विंटल प्याज उन्होंने उनके पास जगह न रहने से उनके मौसेरे भाई बाबूराव भुजंगराव उबंरकर के खेत के गोदाम में रखा. 27 जून को मजदूरों की ओर से मोैसेरे भाई के खेत में रखे हुए प्याज की सफाई कर 100 बोरे भरकर रखे और शाम के समय घर वापस आ गये. 28 जून की सुबह 8 बजे मजदूरों के साथ वे खेत में गए तब उन्हेें प्याज के 100 बोरे नहीं दिखाई दिये. आसपास में मुआयना किया फिर भी बोरे नहीं दिखे. उन्होंने मौसेरे भाई बाबुराव उबंरकर को प्याज की चोरी बाबत जानकारी दी. अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपए कीमत की 100 प्याज के बोरे चुरा लिये. इस घटना की शिकायत किसान सतीश तायडे ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में दर्ज की. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button