एक बैंक से धनादेश चुराया और दूसरे बैंक से पैसे निकाले
नागपुर /दि. 14– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से चोरी हुए धनादेश का इस्तेमाल कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से दो लाख रुपए निकालने की घटना सामने आई है. यह घटना हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में घटित हुई.
एसबीआई के व्यवस्थापक अमरेश झा की शिकायत पर हुडकेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. हुडकेश्वर के शारदा चौक में एसबीआई की शाखा है. जुना सुभेदार लेआऊट के शुभम सुनील पाटिल (30) का इस शाखा में खाता है. पाटिल की मां का शारदा चौक की बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में बचत खाता है. पाटिल 4 जनवरी को सुबह 11.45 बजे एसबीआई पहुंचे. उन्होंने अपनी मां के खाते का दो लाख रुपए का धनादेश काऊंटर नंबर 2 पर जमा किया. धनादेश जमा करने की रसीद लेकर पाटिल चले गए. इस दौरान काऊंटर नंबर 2 से 3 पर धनादेश गया. गुलाबी टी शर्ट और काला जैकेट पहन रखे एक युवक ने काऊंटर नंबर 3 पर हाथ रखा. पाटिल ने जमा किए धनादेश के साथ उसने अन्य कुछ धनादेश भी चुराए. आरोपी ने उसका इस्तेमाल कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से दो लाख रुपए निकाल लिए. यह पता चलने के बाद पाटिल ने एसबीआई मैनेजर झा के पास शिकायत दर्ज की. सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद सच्चाई सामने आई. झा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.