विदर्भ

एटीएम कार्ड का डेटा चुराकर 40 हजार उडाये

दर्यापुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२ – एटीएम सेंटर पर पैसे निकालने के लिए गए ग्राहक के एटीएम कार्ड का डेटा कॉपी कर एक ही दिन में उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपए की रकम दूसरे बैंक खाते में ट्रान्सफर कराकर धोखाधडी किये जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार खल्लार निवासी अजाबराव लांडे दर्यापुर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसे निकालने के लिए गए थे. उन्होंने खाते रहने वाली रकम का स्टेटमेंट अधिकारियों से निकलवा लिया. इसके बाद 11 सितंबर को 5 हजार रुपए एटीएम से निकाले. इसी दिन लांडेे दूसरे अन्य एक एटीएम से पैसे निकालने गए, लेकिन उन्हें पैसे निकालने में वहां दिक्कतें आयी. इस समय वहां पर उन्होंने एक अंजान व्यक्ति से मदद ली. उस अंजान व्यक्ति ने लांडे को उनके ही खाते से 5 हजार रुपए निकालकर दिये. इस समय अज्ञात व्यक्ति ने लांडे के एटीएम का डेटा कॉपी कर खुद के पास रखा. इसके बाद उस व्यक्ति ने 12 सितंबर को एक ही दिन में पांच चरणों में लांडे के बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकाले. मोबाइल पर प्राप्त उस मैसेज के बाद लांडे को खाते से पैसे जाने की जानकारी मिली. लांडे की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button