विदर्भ

मोटरसाइकिल की डिक्की से ५० हजार रुपए चुराए

दर्यापुर के हुद्दा कॉलोनी की घटना

दर्यापुर/दि. १५ – दर्यापुर के जिन्नतपुरा निवासी शिक्षक अपने घर के निर्माण कार्य की कुछ सामग्री खरीदने और मजदूरों को मजदूरी देने के लिए बैंक से ५० हजार रुपए निकालकर रुपए डिक्की में डाले. इसके बाद हुद्दा कॉलोनी स्थित एक दुकान पर गाडी खडी कर नोटबुक खरीदने गए. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने गाडी की डिक्की से ५० हजार रुपए चुरा लिये.
शिक्षक तुपैल अहमद अब्दुल मजीद (जिन्नतपुरा, दर्यापुर) ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार तुपैल अहमद के घर का निर्माण कार्य शुरु है. कल बुधवार की दोपहर सामान व काम पर रहने वाले मजदूरों को रुपए देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल एमएच २७/एक्यू-८८१७ व्दारा शहर के शिवाजी नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में गए. अपने बैंक खाते से चेक व्दारा ५० हजार रुपए निकाले और मोटरसाइकिल में लगी रेक्झिन की डिक्की में रकम रखी. इसके बाद वे हुद्दा कॉलोनी स्थित पाकिजा जनरल स्टोर्स से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल खडी कर नोटबुक खरीदने के लिए गए. इस दौरान दिन दहाडे अज्ञात चोर ने डिक्की में रखे ५० हजार रुपए चुरा लिये. यह बात समझ में आते ही तुपैल अहमद ने दर्यापुर पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button