छत तोडकर किराणा दुकान में चोरी

4 लाख रुपए की नगद रकम पर हाथ साफ

धारणी/दि.26– स्थानीय किराणा व्यवसायी रमीज अब्दूल कादर डोसानी के ए-वन किराणा नामक प्रतिष्ठान में सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने करीब 4 लाख रुपए की नगद रकम पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के मुताबिक रमीज अब्दूल कादर डोसानी का घर और किराणा दुकान एक ही इमारत में है और बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर की छत के दरवाजे से दुकान के भीतर प्रवेश करते हुए दुकान में रखी नगद रकम को चुरा लिया. गुरुवार की सुबह यह मामला सामने आते ही धारणी शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे ने दल-बल सहित घटनास्थल को भेंट देते हुए पूरे इलाके का मुआयना किया. मामले की जांच पीआई बेलखेडे के मार्गदर्शन में पीएसआई रिना सदार व जगत तेलगोट द्बारा की जा रही है.

Back to top button