बाहर गांव से आनेवाले कर्मचारियों की मनमानी रोके
शिवसेना तहसील प्रमुख नीलेश तिवारी ने दिया निवेदन
प्रतिनिधि/दि.३१
धामणगांव रेलवे-अमरावती जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. वहीं दूसरी ओर से पंचायत समिति कर्मचारी प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है. पंचायत समिति कर्मचारी बाहरगांव से आवागमन कर रहे है. इसीलिए उनकी मनमानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिवसेना तहसील प्रमुख नीलेश तिवारी ने तहसीलदार को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया है कि पूरे देश और राज्य सहित अमरावती जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से आपातकालीन उपाययोजनाएं की जा रही है. लेकिन पंचायत समिति कर्मचारी जिला प्रशासन की उपाययोजनाओं को तारतार करते नजर आ रहे है. कर्मचारी रेड जोन क्षेत्र से धामणगांव में बाहरगांव से आना जाना कर रहे है. इन कर्मचारियों की वजह से कोरोना का संक्रमण बढऩे की संभावनाएं है. इसीलिए कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगायी जाए. कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए गए है. लेकिन कर्मचारी मुख्यालय में ना रहते हुए बाहरी गांव से आवागमन कर रहे है. इसीलिए सरकार को गुमराह करने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. यदि मनमानी करनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो शिवसेना की ओर से आंदोलन किया जाएगा.