प्रतिनिधि/दि.३१
मोर्शी – आगामी बकरी ईद की पाश्र्वभूमि पर होने वाली गोवंश हत्या व इसकी तस्करी बंद की जाए, ऐसी मांग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्बारा की गई. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन तहसीलदार सिद्धांत मोरे को सौंपा. निवेदन में कहा गया कि हमारा किसी के त्यौहार को विरोध नहीं है. कींतु त्यौहार के नाम पर हिंदुओं की धार्मिक भावना दुखे, ऐसा किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाना चाहिए. निवेदन में कहा गया कि, राज्य में गोवंश हत्या पर प्रतिबंध रहने के बावजूद भी हर साल बकरी ईद की पाश्र्वभूमि पर बडे प्रमाण में परप्रांत से गोवंश की तस्करी की जाती है, यह सब बंद होना चाहिए, ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय राजेश घोडखी, निखिल कडू, राजेश मालोदे, अमोल पिंपलकर, सचिन तायवाडे, पंकज पवार, महेश धांडे, संतोष ठाकरे, श्याम अमृतकर, विनोद चिखले, सारंगे, शिरभाते, शिवा धुर्वे, निलेश वैराले, कपिल साबले, राहुल श्रीराव, परिक्षित शेंडे, पंकज शर्मा, हिरा भोसले, दिपक दाभोले, अमोल घावट उपस्थित थे.