विदर्भ

नायलॉन मांजा की ऑनलाइन बिक्री रोकें

उच्च न्यायालय का सायबर विभाग को आदेश

नागपुर/ दि. १२ -नायलॉन मांजा की ऑनलाइन बिक्री रोकने के लिए तत्काल आवश्यक उपाय योजना की जाए, यह आदेश मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ ने बुधवार को सायबर विभाग को दिए और इस पर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा. इस संदर्भ में जनहित याचिका लंबित है. इस पर न्यायमूर्तिद्वय अतुल चांदुरकर व वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई. दौरान इंडिया मार्ग इंटरमेश कंपनी व फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेस की वेबसाइट पर से नायलॉन मांजा बेचे जाने की जानकारी न्यायालय को दी गई. इसलिए न्यायालय में यह आदेश दिया. हरित न्यायाधिकरण ने ११ जुलाई २०१७ को आदेश जारी कर पतंग उडाने के लिए नायलॉन मांजा का उत्पादन, उपयोग, बिक्री और आयात पर पूरी तरह से बंदी लाई है. बीते ६ जनवरी को न्यायालय ने नायलॉन मांजा प्रतिबंध के अमल पर जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त से जवाब मांगा था.

Related Articles

Back to top button