नागपुर/दि.19- यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए मध्य रेलवे ने यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर और धनबाद एक्सप्रेस, जयपुर एक्सप्रेस को कल 20 अगस्त से नरखेड स्टेशन पर ठहराव घोषित किया है. तीनों ही यात्री ट्रेनें आते-जाते समय नरखेड में रुकेगी. इससे यात्रियों को सुविधा होने का दावा किया जा रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव से नरखेड के नागरिक स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि अमृत भारत योजना में नरखेड शीघ्र ही नए रंगरुप और आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण स्टेशन बनने जा रहा है. जिन यात्री गाडियों को स्टॉपेज दिया गया है उसमें 19301/19302 यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस, 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 19714/19713 काचीगुडा-जयपुर एक्सप्रेस शामिल है.