यवतमालविदर्भ

कलंब में अजीबो गरीब मर्डर कांड

दोनों ने एक दूसरे को चाकू मारा

प्रतिनिधि/ दि.२३ यवतमाल – उधारी के रुपयों को लेकर दो युवकों ने एक दूसरे पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड दिया. यह घटना कल बुधवार की तडके बाभुलगांव के प्रेम नगर में घटी. विश्वजीत प्रकाश बुरबुरे(३०, चिरझडा) व वैभव उर्फ डोमा लक्ष्मण राउत (२७,बाभुलगांव, ह.मु. कलंब) यह दोनों एक दूसरे पर किये हमले से मरने वाले युवकों का नाम है. डोमा राउत आशिष गायकवाड के पास काम करता था. उसी के घर में रहता था. आशिष गायकवाड ने विश्वजीत बुरबुरे को ३० हजार रुपए उधार दिए थे. रुपए वसूल करने का काम डोमा राउत करता था. डोमा ने विश्वजीत के रुपए वापस करने के लिए कुछ दिनों से परेशान करना शुरु किया. इसी गुस्से में विश्वजीत ने तडके ३ बजे डोमा जहां रहता था वहां पहुंचा, उसे धारदार हथियार से डोमा पर वार किया तब डोमा ने भी इसके जवाब में हमला बोल दिया डोमा ने विश्वजीत के हाथ से हथियार छिनकर उसके गले पर वार कर दिया. एक दूसरे पर वार करने के कारण दोनोें ही बुरी तरह घायल हो गए. इस हादसे में विश्वजीत बुरबुरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और डोमा को घायल अवस्था में यवतमाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया मगर जांच के बाच डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. मृतक के पिता प्रकाश बुरबुरे ने कलंब पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदारा विजय राठोड अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. फॉरेन्सिक इनवेस्टीगेशन की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

उधारी के रुपयों को लेकर हत्या आशिष गायकवाड ने दिए ब्याज के रुपए वसूल करने के चक्कर में दोनों की हत्या हो गई. इस मामले की तहकीकात शुरु की गई है. उचित कार्रवाई की जाएगी. – विजय राठोड, थानेदार कलंब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button