मुख्य समाचारविदर्भ

धारणी नगर परिषद का अजीब कामकाज

पहले से तैयार नाली तोडकर फिर बनाने की तैयारी

* जहां जरुरत है उसके लिए निधि भी नहीं मांगी
* स्वास्थ्य खतरे में : गंदगी युक्त पानी पीने के लिए विवश नागरिक
* सूरज मालवीय ने नप सीओ को दिखाया आश्चर्यजनक नजारा
धारणी/ दि.26– हमेशा ही अखबारों की सूर्खियों में रहने वाली धारणी नगर परिषद फिर एक बार अपने अजीबो गरीब कामकाज के लिए हंसी का पात्र बनती हुई दिखाई दे रही है. प्रभाग 9 नेहरु नगर में ग्रामपंचायत कालिन बनी नाली की हालत काफी ठिक है. परंतु नप में प्रशासक आने के बाद फिर से उस नाली के लिये निधि मंजूर की गई. जबकि इसी प्रभाग में छोटी और खराब हालत में गंदगी से लबालब भरी नाली बनाने के लिए निधि मांगने की जरुरत भी नहीं समझी. इस नाली के बीचे से गुजर रही पीने के पानी की पाइप लाइन में गंदगीयुक्त पानी घुसने के कारण प्रभागवासी वह दुषित पानी पीने के लिए विवश है. इससे जनता के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बना हुआ है. इस बारे में समाजसेवक सूरज मालवीय ने नप सीओ को वार्ड में प्रत्यक्ष बुलाकर समस्या से अवगत कराया.
बता दे कि, धारणी के प्रभाग 9 नेहरु नगर में ग्रामपंचायत कालीन नाली बनाई है. वह काफी गहरी और चौडी भी है. परंतु उस नाली का किसी भी तरह से उपयोग नहीं हो रहा. नगर परिषद में प्रशासक की सत्ता आने के बाद उसी नाली के लिए फिर से निधि मंजूर की गई. उस नाली को तोडकर फिर से बनाने का प्लान था. जबकि इसी प्रभाग में जिस नाली का उपयोग किया जाता है, उस दूसरी गली की नाली केवल 1 फीट गहरी है. उसी नाली के बीच पीने के पानी की पाइप लाइन भी बिछी हुई है. यह नाली पूरी तरह से खराब हो चुकी है. गंदगी से सराबोर नाली से गुजर रही नल की पाइप लाइन में नाली का गंदा पानी घुसता है. इसके कारण प्रभाग क्रमांक 15, 16 व 9 की जनता दुषित पानी पीने के लिए विवश है. इस गंदगी युक्त पानी की वजह से जनता के स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ हेै. तब जनता की मांग को देखते हुए समाजसेवक सूरज मालवीय यहां के सीओ को वार्ड में बुलाकर इस भीषण समस्या से अवगत कराया. समस्या देखकर सीओ ने माना कि, प्रशासन ने लिया निर्णय गलत है. अब उस नाली का निर्माण कार्य रद्द कर जिस नाली की ज्यादा जरुरत है उस नाली को बनाया जाएगा. परंतु इस बारे में प्रोग्राम ऑफिसर वैभव वाघमारे ने बताया कि, जिस नाली के लिए निधि आयी है, उस निधि का दूसरी नाली के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता. इस निधि को वापस भेजते हुए नए सिरे से उस नाली के लिए निधि की मांग करेंगे, ऐसा बताया. इसपर सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मालविय ने जनता के हित में चेतावनी देते हुए कहा की अमरावती जिला परिषद के संबंधित विभाग के अधिकारी से इस अजिबो गरीब कामकाज की शिकायत दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button