विदर्भ

अतिक्रमण और आत्महत्या की रोकथाम पर नुक्कड नाटक

वर्धा रेलवे स्टेशन में जनजागृती हेतु आयोजन

अमरावती/दि.23– रेलवे अतिक्रमण और आत्महत्याओं के गंभीर मुद्दो से निपटने के लिए एक एक महत्वपूर्ण कदम में वर्धा रेलवे स्टेशन ने हाल ही में जनता के बीच जागरुकता बढाने के उद्देश्य से नुक्कड नाटक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 15 प्रतिभागियों के एक समूह व्दारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसमें रेलवे पटरियों पर अतिक्रमण के खतरों और आत्महत्याओं को रोकने के लिए मानसिक स्वास्थ जागरुकता के महत्व पर महत्वपूर्ण संदेश दिए गए.

इस पहल के लिए अपना मजबूत समर्थन दिखाते हुए स्थानीय अधिकारी व रेलवे अधिकारी उपस्थित थे. उन्होनें रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर सुरक्षा उपाय बढाने की अपनी प्रतिबध्दता दोहराई. अधिकारियों ने समुदाय को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों या अतिक्रमण की घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने जनता से रेलवे सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button