विदर्भ

नियमबाह्य शुल्क वसूल करनेवाले निजी शालाओं पर कडे कदम उठाए

शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू के निर्देश

नागपुर/दि. २४ – नियमबाह्य शुल्क वसूल करने के लिए निजी शालाओं पर कठोर कदम उठाने के निर्देश शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आज दिए. यह निर्देश निजी शालाओं में बढ़े हुए शुल्क संबंध में सेंट उर्सला शाला की बैठक में दिए. बढे हुए शुल्क पर से विगत कुछ महिनों से पालक संगठन आक्रमक होने का दिखाई दिया. इस बात को लेकर शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने नागपुर में आज बैठक बुलाई थी.
इस समय संबंधित विभाग के अधिकारी व पालको के साथ बच्चू कडू ने चर्चा की. निजी शालाआेंं की ओर से बढ़ाया गया शुल्क संबंध में इसके लेखा जोखा की जानकारी अधिकारियों की ओर से प्राप्त हुई. कार्रवाई के पात्र रहनेवाले के विरोध में कडे कदम भी उठाने के निर्देश भी इस समय दिए गये. इस बैठक में पालको के बढ़े हुए शुल्क संबंध में उनके मत भी लिए. निजी शालाओं की ओर से १५ प्रतिशत शुल्क बढ़ाए गये है, ऐसा आरोप पालको की ओर से लगाया गया. इस संदर्भ में बैठक में चर्चा भी की गई. शुल्क बढानेवाले निजी शालाओं पर आवश्यक हो वह कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग इस समय पालको की ओर से की गई. शुल्क वृध्दि के संबंध में बच्चू कडू को पालको की ओर से निवेदन दिए गये.

Related Articles

Back to top button