विदर्भ

सीएम के आश्वासन के बाद हडताल खत्म

सरकारी कर्मचारी लौटे काम पर

* जूनी पेंशन योजना पर बजट सत्र में फैसला

नागपुर/दि.15– पुरानी पेंशन योजना के संदर्भ में अगले बजट सत्र में निणर्य करने का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व्दारा आश्वासन दिए जाने से सरकारी कर्मचारियों ने गुरुवार शाम अपना अनश्चितकालीन आंदोलन स्थगित कर दिया. शुक्रवार से सभी विभागों में सरकारी कर्मी नियमित रुप से काम पर आ गए.

* बैठक में चर्चा
राज्य कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों से सीएम, डीसीएम और मुख्य सचिव ने बुधवार रात चर्चा की थी. कर्मचारी पुरानी पेंशन पर कायम रहे. वहीं मुख्यमंत्री ने सुबोध कुमार समिति के अहवाल के बारे में चर्चा कर बजट सत्र तक निर्णय करने का भरोसा दिलाया. जिससे कर्मचारियों का कुछ मात्रा में संतोष हो गया.

* विधानमंडल में घोषणा
सीएम शिंदे ने कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक का ब्यौरा सदन को दिया. उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार समिति की रिपोर्ट पर अध्ययन हेतु वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव की समिति गठित की गई है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय किया जाएगा. सरकार मांगों पर सकारात्मक है.

Related Articles

Back to top button