नागपुर /दि. 19– दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों की संख्या बढ जाने से एसटी निगम ने नवंबर में 941 करोड की कमाई की. इस माह में रोज लगभग 60 लाख यात्रियों ने एसटी बसों से सफर किया. जिससे रोज 31 करोड 36 लाख रुपए की आमदनी निगम को होने की जानकारी प्रबंध संचालक डॉ. माधव कुसेकर ने दी. उन्होंने बताया कि, पिछले नवंबर की तुलना में यह आय 26 करोड अधिक है. यह भी उल्लेखनीय है कि, पिछले वर्ष दिवाली दौरान निगम ने 10 प्रतिशत सीजनल किराया वृद्धि की थी. बगैर किराया बढाए एसटी की आमदनी बढी है. डॉ. कुसेकर ने कहा कि, एसटी की बढी हुई आमदनी से स्पष्ट है कि, प्रदेश की जनता यात्रा के लिए एसटी निगम पर विश्वास करती है.
* खर्च भी बढा
एसटी का यात्री उत्पन्न भले ही बढा किंतु उसी प्रमाण में उसका खर्च भी बढा है. इंधन के बढते रेट, कर्मचारियों की वेतन वृद्धि और कलपुर्जो की दरों में हुई बढोतरी से एसटी का खर्च बढा है. उसका घाटा 11 हजार करोड तक जा पहुंचा है. नवंबर माह में कर्मचारियों को दी गई दिवाली भेंट के कारण 52 करोड का अतिरिक्त भार निगम की तिजोरी पर होने की जानकारी दी गई. कर्मचारियों की वेतन वृद्धि से हजारों करोड रुपए सरकार पर बकाया है. एसटी निगम ने टिकट दरें बढाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. उन्हें प्रस्ताव मंजूर होने की भी अपेक्षा है.