विदर्भ

मोहगांव झिल्पी तालाब में छात्र की डूबने से मौत

वाठोडा परिसर से दोस्त गए थे घुमने

हिंगणा/दि. 24– नागपुर के वाठोडा परिसर के मोहगांव तालाब के पास घुमने गए 6 दोस्तो में से एक कॉलेज के छात्र की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई. मृतक छात्र का नाम वाठोडा के सरस्वतीनगर निवासी विनित राजेश मनघटे (18) है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार 23 मई को सुबह 11 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. विनित यह नंदनवन परिसर में प्रियदर्शनी कॉलेज में बीएस.सी. कॉम्प्युटर सायंस का प्रथम वर्ष का छात्र था. वह 5 दोस्तो के साथ हिंगणा रोड स्थित मोहगांव झिल्पी तालाब परिसर में घुमने गया था. कुछ समय तक तालाब के तट पर घुमने के बाद शुरुआत में विनित तैरने के लिए पानी में उतरा अन्य दोस्त तालाब में उतरने की तैयारी में थे तब विनित पानी में कुछ दूरी तक चला गया और अचानक एक पत्थर पर से पैर फिसलने के कारण वह तालाब में डूब गया. इस कारण उसके पांचो दोस्त भयभित हो गए. कुछ समय बाद विनित नजर नहीं आया तब दोस्तो ने चीखना शुरु किया. तब नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. मोहगांव के सरपंच प्रमोद डाखले भी घटनास्थल पहुंच गए. घटना की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई. तब पुलिस के दल ने पहुंचकर शव बाहर निकाला. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button