विदर्भ

स्कूल बस की टक्कर में विद्यार्थी की मौत

म्हसाला की घटना, बस विद्यार्थियों भीड में घुसी

नागपुर-/ दि.23  विद्यार्थियों को बिठाकर कोराडी से नागपुर शहर की दिशा में निकली स्कूल बस अनियंत्रित हो गई. सडक किनारे वाहन की प्रतिक्षा कर रहे विद्यार्थियों के भीड में बस जा घुसी. जिसके कारण बस की टक्कर में बस में फंसकर कुछ दूरी तक दो विद्यार्थी घिसटाते हुए गए. दोनों चके के बाहर निकल जाने के कारण बाल-बाल बचे. मगर घिसटाते गए एक विद्यार्थी को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. यह घटना कोराडी पुलिस थाना क्षेत्र के म्हसाला में कल मंगलवार की दोपहर 2.50 बजे घटी.
सम्यक दिनेश कलंबे (14, बाराखोली, इंदोरा, नागपुर) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले विद्यार्थी का नाम है. सम्यक म्हसाला के मेरी पॉस्टपीन स्कूल में कक्षा 8 वीं का छात्र था. दोपहर 2.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह उसके दोस्तों के साथ ऑटो की प्रतिक्षा करते सडक किनारे खडा था. कुछ देर बाद उसके स्कूल की स्कूल बस क्रमांक एमएच 40/एटी-0487 ने इससे पहले की कुछ समझ आता, अनियंत्रित होकर स्कूल के विद्यार्थियों को जोरदार टक्कर मारी.

Back to top button