विदर्भ

परीक्षा के तनाव में विद्यार्थी ने लगाई रेलगाडी के नीचे छलांग

नागपुर/ दि. 16– परीक्षा के तनाव में आकर एक विद्यार्थी ने रेलगाडी के नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार की सुबह 10 बजे मानकापुर पुलिस थाना क्षेत्र के बाबा फरिद नगर परिसर में झटी.
यश प्रकाश माने (22, झिंगाबाई टाकली) यह आत्महत्या करने वाले विद्यार्थी का नाम है. यश वीएमवी महाविद्यालय में एमसीए (मास्टर इन कम्प्यूटर अप्लीकेशन) के व्दितीय वर्ष में पढता था. बुधवार को यश का पेपर था, मगर पढाई न होने के कारण वह तनाव में था. मंगलवार की रात घर से निकला. परिवार के लोगों को घर में नहीं दिखाई दिया, तब उसका भाई अतुल और अन्य परिवार के सदस्यों ने यश की खोज शुरु की, परंतु यश नहीं मिला, तब यश के भाई ने माणकापुर पुलिस थाने में उसकी लापता होने की शिकायत दी. शिकायत जैसे ही दी ही थी कि, कुछ ही देर में एक युवक की रेलगाडी के नीचे कटकर मौत हो गयी. ऐसी जानकारी माणकापुर पुलिस को मिली. तब पुलिस और अतुल घटनास्थल पहुंचे. यश की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने यश की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button