विदर्भ

कक्षा 11वीं में पढने वाली छात्रा ने लगाई फांसी

मृत्युपूर्व लिखा सुसाईड नोट

  • पढाई का तनाव सहन नहीं होने पर उठाया कदम

वरुड प्रतिनिधि/दि.१२ – शहर के पाठकवाडी में रहने वाले एक छात्रा ने पढाई का तनाव सहन नहीं कर पाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बारे में छात्रा ने सुसाईड नोट में उल्लेख किया है. यह घटना सोमवार की दोपहर में सामने आयी. मृतक छात्र का नाम मृणाली पांडुरंग वानखडे 16 बताया गया है.
मृणाली कक्षा 11वीं में पढ रही थी. सोमवार को मृणाली के माता पिता शादी समारोह के लिए बाहरगांव गए थे. वहीं उसका भाई बाहर गया हुआ था. इस समय मृणाली घर में अकेली थी. तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत्युपूर्व लिखा सुसाईड नोट उसने दीवार पर चिपका दिया. जिसमें उल्लेख किया कि पढाई का तनाव सहन नहीं कर पाने से वह आत्महत्या कर रही है. इस दौरान जब उसका भाई घर लौटा तो घर का दरवाजा बंद दिखाई दिया. आवाज देने पर भी कोई प्रतिसाद नहीं मिलने पर उसने खिडकी से झांककर देखा तो मृणाली फांसी लगी अवस्था में दिखाई दी. वरुड पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच थानेदार श्रेणीक लोढा के मार्गदर्शन में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button