विदर्भ

विद्यार्थियों ने कलश यात्रा के माध्यम से की जनजागरूकता

पी.डी.हाईस्कूल में चुनाव की पाठशाला

* मतदान का प्रतिशत बढाने विभिन्न उपक्रम
मोर्शी/दि.28– चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव माना जाता है. मतदाता इसका केंद्रबिंदू होता है. लेकिन मतदान संदर्भ में मतदाताओं में उदासीनता रहने से चुनाव आयोग के निर्देश नुसार मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से चुनाव की पाठशाला इस स्वीप उपक्रम अंतर्गत समुचे देश में विविध कार्यक्र  मों के माध्यम से जनजागरूकता की जा रही है. इसी पृष्ठभूमि पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित पार्वतीबाई धर्माधिकारी विद्यालय के विद्यार्थियों ने कलश यात्रा निकाली.

कलश यात्रा के माध्यम से संदेश फलक लेकर 18 वर्ष आयु पूर्ण होने वाले व मतदाता सूची में नाम रहने वाले नागरिकों को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का आह्वान किया. इस अवसर पर रंगोली स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा,पोस्टर स्पर्धा,प्रौढ मतदाता के साथ सेल्फी आदि के माध्यम से जनजागृति की गई. इस अवसर पर मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख,जेष्ठ शिक्षक शुभंगीनी हेडाऊ,किरण वरूडकर,वर्षा बावनकर,समीर श्रीराव,दुर्गा पाठक,ऋतुजा मांडले,सुनील नागले समेत सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button