नागपुर प्रतिनिधि/दि. 29 – बीएससी फॉरेन्सिक सायन्स पदवी पाठ्यक्रम की छात्राओं का तीसरा और पांचवा सेमीस्टर का परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर तक घोषित किया जाए. ऐसा आदेश मुख्य उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ को दिया है.
अश्विनी जायभाई इस छात्रा को दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश नारायण इन्स्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एण्ड फॉरेन्सिक सायन्स में प्रवेश मिला है. परंतु नागपुर विद्यापीठ ने उसके 6 वें सेमीस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करते समय केवल तीसरे व पांचवे सेमीस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है. जिसके कारण दिल्ली में प्रवेश से वंचित रहने की स्थिति निर्माण होने से अश्विनी ने उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज की.
याचिका पर सुनवाई करते समय हाईकोर्ट ने नागपुर विद्यापीठ को नोटिस भेजी तथा कानून की अडचन न होने पर छात्रा का परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर तक घोषित करे. ऐसा आदेश दिया. किंतु परीक्षा परिणाम घोषित करने में कोई कानून की अडचन हो तो 4 जनवरी को न्यायालय को बताए. 5 जनवरी तक दिल्ली की शैक्षणिक संस्था ने छात्र के प्रवेश संबंध में कोई भी कार्रवाई का निर्णय नहीं लें. ऐसा आदेश दिया गया. छात्रा की ओर से एड. विशाल आनंद तथा राज्य सरकार द्बारा दीपक ठाकरे ने पैरवी की.