अमरावतीविदर्भ

विद्यार्थियों ने कपड़ा व्यवसाय के बारे में जानकारी की हासिल

दत्तात्रय पुसतकर महाविद्यालय का अध्ययन दौरा

नांदगांव पेठ/दि.28-स्व.दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय नांदगांव पेठ के छात्रों ने करियर काउंसलिंग सेल के माध्यम से 24 अगस्त को सिटीलैंड में फेअर फेस्टिवल का दौरा किया. जो नांदगांव पेठ का बिजनेस हब माना जाता है. इस अवसर पर छात्रों को कपड़ा व्यवसाय और बाजार के बारे में जानकारी दी गई.
फेअर फेस्टिवल के अध्यक्ष बिट्टू संतवानी ने छात्रों और प्राध्यापकों को विभिन्न कंपनियों के कपड़ों का संग्रह दिखाया और सिटीलैंड बिजनेस हब एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बाबूभाई हरवानी और सचिव मोहन आहूजा ने सभी छात्रों और शिक्षकों को पूरे क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी दी और संगठन के पीछे की भूमिका के बारे में बताया. कार्यक्रम के अंत में कॉलेज ने सिटीलैंड बिजनेस हब एसोसिएशन के पदाधिकारियों का इको-फ्रेंडली तुलसी के पौधे देकर स्वागत किया और फेअर फेस्टिवल के लिए लिए शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की. सिटीलैंड बिजनेस हब एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनूप हरवानी ने सभी विद्यार्थियों को फेस्टिवल के बारे में जानकारी देकर फेस्टिवल में आने के लिए उनकी सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए फैकल्टी को धन्यवाद दिया. इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे की संकल्पना की और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण साबित हुआ. इस समय सिटीलैंड बिजनेस हब एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, उपाध्यक्ष अनूप हरवानी, सचिव मोहन आहूजा, कोषाध्यक्ष बाबूभाई हरवानी, फेअर फेस्टिवल अध्यक्ष बिट्टू संतवानी, सदस्य शिवकुमार चावला तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ.राजेश ब्राह्मणे, डॉ. श्रीकांत माहुलकर, डॉ. सुभाष पवार, डॉ. पंकज मोरे और विद्यार्थी उपस्थित थे. प्रा.डॉ. श्रीकांत माहुलकर ने सिटीलैंड एसोसिएशन को आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button