विदर्भ

गोंडवाना विवि के विद्यार्थी नहीं दे पाए अंतिम वर्ष की परीक्षा

इंटरनेट में खराबी आने से विश्व विद्यालय ने रद्द किया था पर्चा

गडचिरोली/दि.६ – इंटरनेट में आई तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को गोंडवाना विश्व विद्यालय की ओर से वर्ष २०१९-२० का स्नातक-स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का पर्चा रद्द कर दिया गया. सुबह ९ बजे पर्चा न हो पाने के बाद दोपहर २ बजे इसे लेने का निर्णय लिया गया. लेकिन तब भी यही स्थिति बनी रही और विद्यार्थी पर्चा नहीं दे सके. अंतत: विश्व विद्यालय ने पर्चा ही रद्द कर दिया. विभिन्न पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के १८,५०० विद्यार्थी ऑनलाइन तथा ७५० विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा देने वाले थे. जानकारी के मुताबिक अब यह परीक्षा कब होगी, यह गोंडवाना विवि प्रबंधन बैठक लेकर तय करेगा.

Related Articles

Back to top button